भाषा केवल अभिव्यक्ति और संपर्क का माध्यम ही नहीं है , अपितु, वह सामाजिक सोच, संस्कृति और सामूहिक मानसिकता के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । भारत जैसे बहुभाषी और बहु सांस्कृतिक देश की राजभाषा एवं संपर्क भाषा होने के साथ-साथ हिंदी विभिन्न भाषा भाषी समाजों एवं संस्कृतियों के बीच अंतः संवाद का माध्यम भी है । जनता महाविद्यालय का हिंदी विभाग इस दिशा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। यह विभाग शैक्षणिक क्षमता में अत्यंत समृद्ध है। विभाग सृजनधर्मी साहित्यिक परिवेश प्रदान कर छात्रों को सम्प्रेषण कौशल , मुखर अभिव्यक्ति एवं सृजनात्मक प्रतिभाओं को निखारने के लिए स्वस्थ वातावरण प्रदान करता है। समय- समय पर संगोष्ठी , कार्यशाला, साहित्यिक यात्रा , विशिष्ट व्याख्यान व विविध गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को विषय ज्ञान करवाया जाता है।